धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर में नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब तेज रफ़्तार सड़क पर दौड़ती बस के टायर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बस में बैठे में यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस के अंदर चीख-पुकार मच गई। ड्राइवर ने जब साइड ग्लास में गाड़ी के पीछे धुआं उठता हुआ देखा तो आनंद-खनन में गाड़ी रोकी। इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल गया। 

इंदौर की बेटी पुर्तगाल में लहराएगी तिरंगा: वर्ल्ड टेनिस चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में हरप्रीत चयनित, एमपी की बनी पहली महिला टेनिस खिलाड़ी

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नेशनल हाईवे पर सुनेरा थाना क्षेत्र के ग्राम मझनिया के समीप हुई। बताया जाता है कि बस कानपुर से इंदौर की ओर जा रही थी तभी यह हादसा हो गया। लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया और बस में बैठे सभी यात्रियों की जान बच गई। नहीं तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था।

बंदूक की नोक पर नवविवाहिता का अपहरण: पति के सामने पत्नी को ले गए 6 बदमाश, 2 महीने पहले की थी शादी

इधर घटना की जानकारी लगते ही सुनेरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। जिसकी मदद से बस में लगी आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m