धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पहली मंजिल से एक टॉयलेट भरभराकर गली में गिर गया। घटना के बाद नीचे खड़े वाहन चकनाचूर हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: UP की कंपनी ने MP में भूतों से खरीदी जमीन! मृत लोगों के खाते में आए डेढ़ करोड़ रुपए, जमीन कब्जा करने पहुंचे तो उड़ गए होश

दरअसल, शाजापुर के नई सड़क क्षेत्र में होटल महाराजा पैलेस है। इसका एक हिस्सा गली की तरफ था जो काफी जर्जर हो चुका था। आज सुबह अचानक फर्स्ट फ्लोर पर बने टॉयलेट का हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया। आवाज सुनते ही लोग घरों से निकल आए। 

यह भी पढ़ें: श्रद्धा की तलाश में टोटके का सहारा: सोनम रघुवंशी की तरह घर के बाहर लगाई उल्टी तस्वीर, CCTV में आखिरी बार आई थी नजर

उन्होंने देखा कि भारी भरकम मलबा जमीन पर पड़ा हुआ है। वहीं घर के सामने खड़ी गाड़ियां चकनाचूर हो गई हैं। इसका एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। गनीमत है कि जिस दौरान यह घटना हुई, वहां कोई मौजूद नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H