धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के गुलाना चौकी अंतर्गत ग्राम कौशलपुर कोहडिय़ा में अपनी ही भांजी को अगवा करने वाले मामा को पुलिस ने डेढ़ महीने बाद गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से नाबालिग भांजी को भी बरामद किया गया है।
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब क्यूआर कोड से कर सकेंगे जनरल टिकट का भुगतान
मिली जानकारी के अनुसार कौशलपुर कोहडिय़ा निवासी नाबालिग को उसी गांव में रहने वाला दिलीप पिता देवकरण मेवाड़ा अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया था। आरोपी नाबालिग लड़की का मामा बताया जा रहा है। इसकी शिकायत नाबालिग के परिजनों ने 7 फरवरी को सलसलाई पुलिस थाने में की थी। उसके बाद से ही पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। इसके लिए पुलिस ने अपने खूफिया तंत्र को सक्रिय किया। वहीं साइबर सेल की सहायता भी ली गई, जिसके माध्यम से पुलिस को पता चला कि आरोपी नाबालिग के साथ राजकोट (गुजरात) में एक पाइप कंपनी में काम कर रहा है और उसी कंपनी के मजदूर क्वार्टर में नाबालिग के साथ रह रहा है।
पहले पहनाई जूते-चप्पल की माला, फिर पिलाया पेशाब: परिजनों ने युवक और महिला को राजस्थान से पकड़ा, ये है पूरा माजरा
इस पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और उसे राजकोट के लिए रवाना किया। जहां से पुलिस टीम ने आरोपी व नाबालिग को बरामद किया। पुलिस इन दोनों को लेकर मंगलवार रात यहां पहुंची। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। वहीं पुलिस द्वारा नाबालिग के भी कथन लिए जा रहे हैं। इस कार्रवाई में सायबर सेल प्रभारी विकास तिवारी, राजेश दांगी की सराहनीय भूमिका रही।
Bhopal News: चार दिन से लापता बच्चे की मिली लाश, कुएं में तैरता मिला शव
गुलाना चौकी प्रभारी नरेंद्र कुशवाह ने बताया कि आरोपी की मोबाईल लोकेशन के आधार पर दोनों का पता लगाया गया। साइबर सेल की सहायता से बार-बार उसकी करंट लोकेशन का पता लगाया गया और उस तक पहुंचे, जहां से उसे लेकर यहां पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर नाबालिग को बरामद कर लिया है। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक