धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश के तमाम सरकारी स्कूलों में मंगलवार को प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस बीच शाजापुर जिले के एक सरकारी स्कूल से मटन पार्टी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में जिम्मेदार पल्ला झाड़ रहे हैं। इधर डीपीसी ने मामले में जांच की बात कही है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला शाजापुर विकासखंड क्षेत्र के ही शासकीय प्राथमिक विद्यालय जादमी का है। स्कूल कैंपस में मटन पार्टी का वीडियो वायरल हुआ है। पार्टी का वीडियो वायरल हुआ तो पार्टी करने वाले लोग वहां से भाग खड़े हुए। वहीं इस पूरे मामले में शिक्षा विभाग और स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि उन्हें नहीं मालूम की स्कूल परिसर में लोगों को मटन पार्टी करने के लिए किसने अनुमति दी थी।

एक भक्त ऐसा भी: बाबा महाकाल काे अर्पित किए बेशकीमती आम, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

जब इस संबंध में डीपीसी राजेंद्र क्षप्रे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्कूल में मटन पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

जनसुनवाई में पहुंची दहेज उत्पीड़न की शिकार महिला: लगाई न्याय की गुहार, बोली- कांस्टेबल पति और ससुराल पक्ष कर रहा प्रताड़ित    

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m