अमित शर्मा, श्योपुर। श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में छोटे बाड़े से दो मादा चीतों को भी रविवार को बड़े बाड़े में रिलीज कर दिया गया। दोनों ने छोटे बाड़े का गेट खोलते ही बड़े बाड़े में दौड़ लगा दी। बता दें कि अब तक 3 नर और दो मादा चीतों को बड़े बाड़े में रिलीज किया जा चुका है।

ट्रेन के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेना पड़ा महंगा: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक बुरी तरह झुलसा, इधर सड़क हादसे में 24 साल के युवक की हुई मौत

दरअसल, श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में रविवार को आशा और तिबलिश नाम की मादा चीतों को बड़े बाडे में रिलीज किया गया है। अब तक 3 नर और दो मादा चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा जा चुका है। कल तीन और मादा चीतों को रिलीज किया जा सकता है।

FIR के बदले FIR: MP कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख और IT हेड पर केस दर्ज, राहुल गांधी की यात्रा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगने का मामला

बांस की सीढ़ियों से चढ़कर निकला तेंदुआ

बड़े बाड़े से बाहर खूंखार तेंदुआ निकल चुका है। बांस की सीढ़ियों से चढ़कर तेंदुआ निकल गया है। यह तेंदुआ चीतों के लिए खतरा माना जा रहा था। लेकिन अब चीतों को बाड़े में कोई खतरा नहीं है

शादीशुदा महिला से रेप: रिश्तेदार ने जान से मारने की धमकी देकर कई बार बनाया हवस का शिकार, आरोपी के घर में किराए से रहती थी पीड़िता

नामीबिया से लाए गए हैं 8 चीते

बता दें कि 17 सितंबर को नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे, जिसमें 3 नर और 5 मादा हैं। सभी पहले छोटे बाड़ों में रखे गए थे। 5 नवंबर को 2 चीते और 18 नवंबर 1 चीता को बड़े बाड़े में छोड़ा गया था। आज दो मादा चीतों को छोड़ा गया है। बाकी 3 मादा चीताओं को कल छोड़ा जा सकता है।

इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी ने BJP पर जमकर बोला हमला, कहा- सरकार ने नोटबंदी और GST से छोटे व्यापारियों का कैश फ्लो खत्म कर दिया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus