अमित शर्मा, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर में लग्जरी कार से बकरी चोरी का मामला सामने आया है। कार सवार चोरों ने 5 बकरे-बकरियां चोरी कर लीं। घर के बाहर लगे सीसीटीवी में वारदात कैद हुई है।
श्योपुर में कार में सवार होकर आए मवेशी चोरों ने शहर से सटी हुई बस्ती से 5 बकरे-बकरियों की चोरी कर ली। चोरों ने बड़ी ही होशियारी से पहले दाना खिलाया फिर जैसे ही बकरियां कार के गेट के पास आईं तो उन्हें एक-एक कर पकड़कर कार में डाल लिया और मौके से फरार हो गए। चोरी की यह वारदात एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब पुलिस शिकायत आने के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।
मामला कोतवाली थाना इलाके के हसनपुर हवेली गांव का है। कल्लू, हुसैन और कालू खान के पांच बकरे-बकरियां रोजाना की तरह मोहल्ले में चर रहे थे। तभी एक सफेद रंग की कार वहां आई और बकरे बकरियों के पास रुक गई। इसके बाद आरोपियों ने एक तरफ का गेट खोलकर बकरियों को दाना डालना शुरू किया, दाने को देखकर बकरियां कर के दरवाजे के पास पहुंच गईं। फिर कार सवार शातिर चोरों ने मौका मिलते ही बड़ी होशियारी से बकरियों को पकड़-पकड़ कर कार के भीतर ले लिया और मौके से फरार हो गए।
तहसीलदार के ड्राइवर ने किया सुसाइड: जले चावल परोसने पर पत्नी से हुई कहासुनी, तो फांसी लगाकर दी जान
इधर, कई घंटे बाद भी जब बकरे-बकरी नहीं दिखे तो मालिकों ने पास में एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए। जिसमें बकरे-बकरी चोरी होने की घटना देखकर वो हैरान रह गए। लोगों का कहना है कि, महीने भर में इस तरह से 3 से 4 बार बकरे-बकरी चोरी होने की घटना हो चुकी है। अब घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, लेकिन तब उन्हें पता लग सका है कि यह चोरी कार सवार चोर करते हैं। कोतवाली थाना पुलिस को शिकायत आने का इंतजार है। टीआई सतीश दुबे का कहना है कि बकरी चोरी होने का सीसीटीवी फुटेज मिला है, अगर कोई फरियादी शिकायत लेकर आता है तो कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक