अमित शर्मा, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर में कार से बाइक टकरा जाने जाने के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया. झगड़ा इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्ष बीच सड़क पर ही भिड़ गए और एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए. यह विवाद करीब आधे घंटे तक चला. इससे सड़क पर जाम भी लग गया. वहीं मारपीट की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने इस माले में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

GST चोरी का बड़ा खुलासाः तीन फर्मों में सामने आई 85 लाख की कर चोरी, चालान जमा नहीं करने पर दोगुनी रकम वसूलने की तैयारी में विभाग

पूरा मामला शहर के सवाई माधोपुर हाईवे पर ब्लॉक कॉलोनी के पास का है. जहां कार और बाइक की भिड़ंत होने के बाद हुए विवाद में बाइक सवारों ने फोन करके अपने कुछ साथियों को मौके पर बुला लिया और कार चालाक से मारपीट शुरू कर दी. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर डंड़ों से हमला किया. मौके पर मौजूद सैकड़ों लोग तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने भी उन्हें नहीं रोका. इससे तीन लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पुलिस पर करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने विवाद शांत कराया.

बीच सड़क पर संग्राम: आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, वायरल हुआ वीडियो

कोतवाली टीआई सतीश दुबे ने बताया कि बाइक और कार की भिड़ंत होने की वजह दो गुटों में झगड़ा हुआ है. इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: जिस महिला की हुई नसबंदी, 24 घंटे बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसी दिन 21 महिलाओं का भी हुआ था ऑपरेशन, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus