अमित शर्मा, श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर में जिले में 2 दिन पहले नदी में नहा रहे 14 वर्षीय बालक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया था। जबड़े से पकड़कर किशोर को पानी में खींचकर ले गया। जिसकी 2 दिन से तलाश की जा रही थी। वहीं बुधवार को नदी किनारे उसका सिर्फ एक पैर ही मिला है। रघुनाथपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

MP में बाघ के हमले से 9 साल की बच्ची की मौत: खेत में खेलने समय परिजनों के सामने घसीटकर ले गया, आसपास गांवों में करीब 25 बाघों का है मूवमेंट

मामला रघुनाथपुर थाना इलाके के रिझेंटा गांव के पास चंबल नहर का है। जहां 14 वर्षीय दिलीप केवट नदी किनारे नहा रहा था। इस दौरान एक मगरमच्छ आया और उसने बालक को अपने जबड़े में पकड़ लिया। फिर मगरमच्छ उसे नदी में लेकर चला गया। जिसकी तलाश परिजनों दो दिन से कर रह थे।

लौकी का जूस पीने से युवक की मौत! यूट्यूब पर सर्च किया था हाथ दर्द का इलाज, इधर बच्ची के साथ अश्लील हरकत, फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने की मांग

वहीं बुधवार को नदी किनारे शरीर से हुआ अलग एक पैर मिला। जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। फिलहाल पुलिस बाकी के शरीर की तलाश में जुटी हुई है।

दमोह में पागल सियार का आतंक: एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों को काटा, दहशत में लोग

भिंड में बोरी में मिली बच्चे की लाश: कल से लापता था बालक, बालाघाट में दो बाइक में भिड़ंत के बाद लगी आग, एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत, 3 घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus