आरिफ शेख, श्योपुर। अक्सर किसी तनाव या बड़ी परेशानी की वजह से कुछ लोग आत्महत्या करने का गलत कदम उठा लेते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक युवक ने नींद लगते ही आ रहे अजीबो-गरीब सपने से परेशान होकर खुदकुशी करने की कोशिश की है। जिसे गंभीर हालत में राजस्थान के कोटा रेफर किया है। जहां युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर का रहने वाला 23 वर्षीय देवेंद्र शिवहरे नाम के एक युवक ने बीते गुरुवार की शाम आत्महत्या करने के लिए कोल्ड्रिंक में चूहे मारने वाले जहर की 3 पाउच मिलाकर गटक ली। जिसके बाद रात करीब 8 बजे उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज कर गंभीर हालत को देखते हुए राजस्थान के कोटा शहर रेफर कर दिया। आत्महत्या करने के प्रयास के पीछे कोई मजबूरी या कोई खराब हालात नहीं थे। युवक संपन्न परिवार से है, जिसने दो दिन पहले ही एक महंगी बाइक खरीदी थी। खुद जलनल योजना के काम में प्राइवेट सुपरवाईजर है। लेकिन एक सपने की वजह से उसने यह कदम उठा लिया।
तीन से चार लोग दिखाई देते थे!
युवक ने बताया कि पिछले 4 दिनों से नींद लगते ही अजीबो गरीब सपने आ रहे थे। युवक की मानें तो जैसे ही उसे नींद आती वैसे ही 10-15 मिनट बाद 3-4 लोग दिखाई देते थे, जो उससे कहते की चल तेरा टाइम पूरा हो गया। जब वह जाने से मना करता तो उससे कहते की सीधे से चलता है या जबरदस्ती लेकर जाएं। शुरुआत में उसे लगा कि यह एक सपना है लेकिन, जब लगातार उसके साथ इस तरह की अजीबो-गरीब घटना नींद लगते ही बार-बार होने लगी तो उसे लगने लगा की अब उसका टाइम पूरा हो गया है।
पिछले दिनों सड़क हादसे में दोस्त की हुई थी मौत
युवक ने यह बात अपने परिवार के लोगों और करीबियों को भी बताई। सभी को लगा कि उसका एक दोस्त पिछले दिनों सड़क हादसे में मर गया था, उसकी वजह से परेशान है, ठीक हो जाएगा। लेकिन, युवक को आ रहे सपने उसका पीछा ही नहीं छोड़ रहे थे। इसे लेकर उसने सोचा कि कहीं ऐसी मौत आई की घर वाले परेशान हो जाएं या कोई केस बन जाए और पुलिस उन्हें परेशान करें, इसलिए वह खुद ही आत्महत्या कर लें।
संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा की मौत: छात्रावास में फंदे से झूलता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
नाई से बोला- अच्छे से बनाना, ये मेरी आखिरी कटिंग है
यह सोचकर युवक ने गुरुवार को प्लानिंग की और जहां नौकरी करता था, वहां से सैलरी लेकर अपनी मां को दी। दुकान आदि का जो थोड़ा-बहुत बकाया था वह भी चुकता किया। फिर गुरुवार की शाम कटिंग और सेविंग कराई और नाई से कहा कि अच्छी तरह से करना मेरी आखिरी कटिंग है। मजदूरों का हिसाब करते हुए कहा कि मैं आज तक का सुपरवाईजर हूं। शाम से दूसरा सुपरवाईजर आएगा और फिर उसने दुकान पर पहुंचकर चूहे मारने वाले जहर की तीन पाउच एक कोल्ड्रिक ली।
कोल्ड्रिंक में जहर मिलाकर पी लिया
इसके बाद एकांत में ब्लॉक कॉलोनी के पास जहर को कोल्ड्रिंक में मिलाकर गटक लिया। फिर घर पहुंचा ताकि उसके घर वाले परेशान न हों। इसी दौरान जब वह घर पर बेहोश होकर गिरा वैसे ही उसके घर वाले जिला अस्पताल लेकर पहुंच गए। जहां से उसे कोटा शहर के लिए रेफर किया गया है। जहर खाने की सूचना मिलने के बाद जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हत्या की सुलझी गुत्थी: प्रेम-प्रसंग में मर्डर कर शव को जला दिया था, मुख्य आरोपी समेत 3 गिरफ्तार
इस मामले में युवक का कहना है कि उसे नींद लगते ही अजीबो-गरीब चीजें नजर आ रही थीं। वह लोग मुझसे कहते कि तेरा टाइम पूरा हो गया है। इसलिए मैंने यह कदम परेशान होकर उठा लिया। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मीणा का कहना है कि युवक ने जहर खाया है, जिससे उसकी हालत गंभीर है। फिलहाल इलाज के लिए उसे कोटा रेफर किया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक