आरिश कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर जिले में ड्राइवर की लापरवाही के कारण एक कार पुलिया से टकराकर खाई में गिर गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो मासूम समेत पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चुनावी साल में पदोन्नति में आरक्षण का मुद्दा गर्म: कलम बंद हड़ताल की तैयारी में कर्मचारी, बोले- अगले महीने से शुरू करेंगे आंदोलन

घटना श्योपुर-शिवपुरी हाईवे पर कराहल कस्बे के पास हुई है। दरअसल, कनापुरा गांव निवासी मुस्तफा खान अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ रिश्तेदारी में कराहल जा रहे थे, तभी कराहल पहुंचने से कुछ ही दूर पहले कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराने के बाद खाई में गिर गई। हादसे में नकिम नाम की महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि बालक अर्च सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कोटा शहर के अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

कांग्रेस नेता का विवादित बयान: केके मिश्रा ने पुलिसकर्मियों को बताया ‘नमक हराम’, कहा- सरकार की चापलूसी कर रही पुलिस, 4 महीने बाद…

ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा

हादसा ड्राइर की लापरवाही की वजह हुआ। बताया जा रहा है कि ड्राइवर का ध्यान गाना बदलने में था, जिससे कार पुलिया से टकराकर खाई में जाकर गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

कवीन्द्र कियावत समेत 3 रिटायर्ड IAS, 1 जज ने थामा BJP का दामन: कांग्रेस के 2 पूर्व MLA कैंडिडेट, पूर्व SDOP और डॉक्टर भी हुए शामिल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus