आरिफ कुरैशी, श्योपुर। चीतों का दीदार करने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे पर्यटकों के लिए बहुत जल्द एक बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। शासन बहुत जल्द सेसईपुरा में कूनो सफारी बनाने का काम शुरू कर सकता है। इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव तैयार करके नेशनल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेज चुके हैं। अब मंजूरी मिलते ही सफारी बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद पर्यटक सफारी का लुफ्त तो उठाएंगे। साथ ही कूनो के जंगल और चीतों का दीदार भी बेहद नजदीक से कर सकेंगे।
Kuno National Park: धात्री चीता की पीएम रिपोर्ट आई, CCF नामीबिया ने ट्वीट कर बताया मौत का कारण
बताया गया है कि सेसईपुरा कस्बे के पास 180 हेक्टेयर भूमि पर देश की सबसे बड़ी चीता सफारी बनाई जाएगी। नदी पर बनाई जा रही यह सफारी बेहद आकर्षक होगी। सफारी के शुरू हो जाने के बाद इस पिछड़े हुए सेसईपुरा क्षेत्र का डेवलपमेंट बड़ी ही तेजी के साथ होगा। क्षेत्र में पर्यटक आने से यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। अधिकारियों ने जमीन का चयन भी कर लिया है।
कूनो नेशनल पार्क में एक और मादा चीते की मौत: बाड़े में मिली लाश, अब तक 6 चीते और 3 शावकों की गई जान
अब उक्त जमीन को पर्यटन विभाग के हैंड ओवर करने की तैयारी भी की जा रही है, क्योंकि अब जल्द ही नेशनल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया से चीता सफारी प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल सकती है। इस बारे में कूनों नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश वर्मा का कहना है कि शासन स्तर से नेशनल जू अथॉरिटी को प्रस्ताव भेजा गया है। अनुमति मिलने के बाद आगे का कार्य शुरू होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक