आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मादा चीता ‘वीरा’ पिछले दो दिनों से कूनो नेशनल पार्क के बाहर है. उसकी लोकेशन वीरपुर तहसील इलाके में रिहायशी इलाकों के आसपास देखी जा रही है. सोमवार की शाम चीता वीरपुर पुलिस थाने की बाउंड्री के ठीक पास में कोनदे नाले में देखा गया था. इसके बाद सीताराम गांव के पास श्यारदा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच के घर के पीछे भी देखा गया, जिसे देखने के लिए महिला सरपंच के घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
वन विभाग अमला भी चीते की लोकेशन को ट्रैस करते वीरपुर के आसपास घूम रहा है. सोमवार की रात चीता को सीताराम और हारकुई गांव के आसपास देखा गया था. इस इलाके से कुछ ही किलोमीटर आगे मुरैना जिले की सीमा शुरू हो जाती है. अगर चीता आगे बढ़ता है तो मुरैना जिले की सीमा में प्रवेश कर जाएगा और वहां से कुछ ही किलोमीटर आगे चंबल नदी है. जहां से राजस्थान की भी सीमा लगी है. इस वजह से वन अमला चीते को लगातार ट्रैक कर उस पर निगरानी बनाए हुए है.
कूनो नेशनल पार्क से ओबान चीता भागा: ढूंढने में जुटी वन विभाग की टीम, यहां मिली आखिरी लोकेशन
अगर चीता राजस्थान की सीमा की तरफ बढ़ेगा तो उसे ट्रेंकुलाइज कर वापस कूनो नेशनल पार्क लाया जाएगा. वीरा नाम का यह चीता पिछले दो दिनों से रिहायशी इलाके में है. इस वजह से वन विभाग के लिए चीते की सुरक्षा को लेकर और भी ज्यादा चुनौती हैं. क्योंकि रिहायशी इलाके में चीते को इंसानों और इंसानों को चीते से खतरा हो सकता है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक