आरिफ कुरैशी, श्योपुर। एमपी के श्योपुर जिले (Sheopur) के विजय नगर में सड़क किनारे जमीन से दूध जैसा कोई तरल पदार्थ निकलने लगा, जिसे देखने मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कोई इसे चमत्कार बताने लगा तो कोई इसे आस्था का प्रतीक कहने लगा। हालांकि यह तरल पदार्थ करीब आधा घंटे तक निकला, इसके बाद धीरे-धीरे कम होकर बंद हो गया।
मामला जिले के विजयपुर नगर के अस्पताल रोड का है, जहां बुधवार को सुबह अचानक से दूध जैसा कोई तरल पदार्थ निकलने लगा। इसकी जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग इस दृश्य को देखने के लिए इकट्ठा हो गए और इसे देवी चमत्कार बताने लगे। साथ ही आगरबत्ती लगाकर पूजा करने लगे। यह तरल पदार्थ दूध के जैसा था जो मिट्टी में मटमैले रंग का हो गया था। लोग उसे दूध होने का दवा कर रहे थे। कुछ देर बाद तरल पदार्थ का निकला बंद हो गया।
स्थानीय युवा आशु शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर मैं भी वहां पहुंचा और देखा तो वहां पर दूध जैसा कोई पदार्थ निकल रहा था, जो धीरे-धीरे बंद हो गया। अब लोगों को लग रहा है कि वह फिर से निकलेगा। लोग उसे आस्था से जोड़ रहे हैं। लोगों के लिए यह कौतूहल का विषय बना हुआ है।
MP Accident: अनियंत्रित होकर पलटी बस, एक यात्री की मौत, 7 घायल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक