अमित शर्मा, श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर में बिजली लाइन को जोड़ने कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल मंगलवार को सुबह खुद ही बिजली के खंभे पर चढ़ गए और ग्रामीणों की मदद से काटी गई बिजली लाइन की सप्लाई को जुड़वाने लगे। विधायक का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के काठोदी गांव का के बाहर खेतों का है। बताया गया कि सोमवार की रात कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो अभियान यात्रा लेकर कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल काठोदी गांव पहुंचे थे। रात के समय वहां बिजली नहीं थी, विधायक के पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि बकाया बिजली बिल जमा नहीं होने की वजह से बिजली कंपनी ने उनके गांव की बिजली सप्लाई काट दी है। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए सुबह होने के बाद मंगलवार को कांग्रेस विधायक ने खुद ही बिजली के खंभे पर चढ़कर बिजली सप्लाई जोड़ दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

MP में बत्ती गुल, सैलरी कट: ट्रांसफार्मर खराब होने पर अधिकारी-कर्मचारियों का कटेगा 1 महीने का वेतन, आदेश जारी

विधायक का बिजली के खंभे पर चढ़ना और लाइट जोड़ना भारी जोखिम का काम था। इस दौरान कोई अनहोनी घटना भी हो सकती थी, लेकिन कांग्रेस विधायक जंडेल के लिए इस तरह का काम करना न तो पहली बार है और ना ही जोखिम भरा क्योंकि, विधायक जंडेल इस तरह के करतब आए दिन लोगों को दिखाते रहते हैं। पहले वह चंबल नहर में कूदकर गेट तोड़ने के मामले में जेल भी जा चुके हैं।

https://youtu.be/c52jDtChblI

वहीं इस मामले में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने कहा कि बिजली बिल जमा नहीं कर पाने की वजह से बिजली कंपनी ने इस गांव की लाइट काट दी। मैंने इस संबंध में बिजली कंपनी के आला अधिकारियों से भी बात की, लेकिन वह साफ तौर पर कह रहे हैं कि उन्हें ऊपर से निर्देश मिला हैं कि हर हाल में बकाया बिजली बिल जमा कराया जाए।

आगजनी VIDEO: शिवपुरी में टायरों से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, मुरैना में बीच सड़क पर धू-धू कर जलने लगी बाइक, लोगों ने ऐसे बचाई जान

विधायक बाबूलाल ने कहा कि श्योपुर का किसान पहले बाढ़ के हालातों का सामना कर चुका है। बे-मौसम बारिश से उनकी फसलें भी बर्बाद हो चुकी हैं। अब फसल कटकर आएगी तब किसान बिल जमा कर पाएगा। लेकिन मनमानी के चलते बिजली कंपनी ने उनके गांव और खेतों की बिजली सप्लाई काट दी है। जिसे मैंने जोड़ दिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus