राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के श्योपुर (Sheopur) जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक खेत में 8 फीट लंबा मगरमच्छ (Crocodile) दिखाई दिया। जैसे ही लोगों की नजर मगरमच्छ पर पड़ी, सभी हैरान रह गए। बताया गया कि यह मगरमच्छ गांव के खतों में ही डेरा जमाये हुए है। रात के अंधेरे में मगरमच्छ दिखने से दहशत फैल गई। जिसके बाद उसे बाइक से खेतों में दौड़ाया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

घटना आवदा थाना क्षेत्र (avada police station) के राडेप (Radep) गांव की है। जहां रात के समय में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। मगरमच्छ घर के अंदर ना घुसे इसके लिए ग्रामीण ने उसे बाइक से पीछा कर दौड़ाया और दूर तक उसे भगा दिया। वहीं इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया।

Cheetah ओबान की आजादी खत्म: कूनो के बाड़े में किया बंद, बार-बार लांघ रहा था जंगल की सीमा

गनीमत रही कि मगरमच्छ ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। बताया जा रहा है कि गांव में मगरमच्छ अपना डेरा जमाये हुए है। गांवों में मगरमच्छों के घुसने का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों में डर का माहौल बना रहता है।

एक महीने में 2 चीतों की मौत से वन विभाग में हड़कंप: भोपाल से जांच के लिए कूनो भेजे गए अफसर, कुछ चीतों को दूसरी जगह शिफ्ट करने केंद्र को लिखा गया पत्र

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus