अमित शर्मा, श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में बुधवार को पिकनिक मनाने गए 7 दोस्त आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 बुरी तरह झुलस गए। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना देहात थाना इलाके के अजनोई गांव के पास जंगल की है। पिकनिक मनाने के लिए ढेंगदा गांव के दयाराम, दिलीप, सतीश, सोमदेव, रामभरत और मुकेश बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे पिकनिक मनाने के लिए नदी के पास पहुंचे थे। तभी करीब 4 बजे आकाश से बिजली गिरी। इस घटना में राम भरत आदिवासी, दिलीप आदिवासी और मुकेश आदिवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 4 दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कांग्रेस MLA विजयलक्ष्मी साधौ की CMO को धमकी: बोलीं- शुद्ध भाषा में सुन लो, बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में काम किया तो बर्दाश्त नहीं करेंगे, देखिए VIDEO

इधर घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों का कहना है कि सभी रिश्तेदारी में गए थे और गर्मी लग रही थी इस वजह से नदी पर नहाने के लिए पहुंच गए थे, तभी बिजली गिरने से यह घटना हो गई। वहीं एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि आकाश से बिजली गिरने की वजह से तीन युवकों की मौत हुई है। 4 लोग घायल हैं। उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बहुत ही दुखद घटना है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus