अमित शर्मा, श्योपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर जिले (Sheopur) में स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में एक मादा चीता बीमार हो गई है. उसके इलाज के लिए भोपाल से एक मेडिकल की टीम पहुंची है. जहां चेकअप के बाद इलाज किया जा रहा है. जल्द ठीक होने की संभावनाएं जताई जा रही है. मादा चीता शाशा (Female Cheetah Shasha) की तबीयत खराब होने की पुष्टि भी कूनो पार्क प्रबंधन ने कर दी है.

दरअसल मादा चीता शाशा (Female Cheetah Shasha) की बीमार हालत को देखते हुए कूनो विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भोपाल (BHOPAL) से उसके इलाज के लिए कूनो नेशनल पार्क भेजा गया है. जिन्होंने जांच के बाद उपचार भी आरंभ कर दिया है. जांच में पता चला है कि डिहाइड्रेशन और किडनी की प्रोब्लम से पीड़ित है. विशेषज्ञों की टीम भी उसी पर काम कर रही है.

महाकाल का तिरंगे से श्रृंगार VIDEO: महाकालेश्वर मंदिर से हुई बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस की शुरुआत, भस्म आरती में किया गया बाबा का विशेष श्रृंगार

कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) के प्रबंधक प्रकाश वर्मा का कहना है कि एक मादा चीता शाशा (female cheetah Shasha sick) की तबीयत खराब है. जो रूटीन टीम है उसके द्वारा बताया गया था की उसका पेट खाली है. उसके परीक्षण के लिए टीम बुलाई गई थी. क्योंकि हमारे पास अभी मशीनें नहीं है. जांच में पता चला है कि किडनी में हल्की सी खराबी आई है. जिसका इलाज चल रहा है.

Republic Day: MP के मंत्री, विधायक और कलेक्टर ने फहराया तिरंगा, हल्की बारिश में भी दिखा गजब का उत्साह, जानिए आपके जिले में किसने किया ध्वजारोहण

बता दें कि श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में 17 सितंबर 2022 को यानि प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर देश को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को दिया था. इनमें 5 मादा और 3 नर चीते शामिल हैं. इन आठ चीतों को चार महीने के क्वारंटाइन पीरियड के दौरान छोटे बाड़े और बड़े बाड़े में रहकर कूनो के माहौल में डाला गया था. जो अब पूरी तरह से फिट होकर शिकार भी कर रहे हैं.

CM शिवराज ने गाया ‘चंदा चले रे तारा’ गाना VIDEO: नर्मदा कॉरिडोर निर्माण की घोषणा, सिंगर शान ने बिखेरा सुरों का जादू

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus