आरिफ कुरैशी, श्याेपुर। मध्य प्रदेश के श्याेपुर जिले में पुलिस ने 5 किसान नेता को रविवार की शाम गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है. आरोप है कि इन किसान नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दूसरे किसानों को आंदोलन करने के लिए दिल्ली जाने के लिए भड़काया है. से लेकर यह कार्रवाई की गई है.
बताया गया है कि किसान संगठन से जुड़े किसान नेता अनिल जाट, जसवंत बछेरी, मुकेश, रवि जाट और राजेंद्र के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दूसरे किसानों को आंदोलन करने के लिए दिल्ली जाने के लिए भड़काया था. प्रशासन और पुलिस ने इसे शांति भंग करने का प्रयास मानकर सभी किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजा है. गिरफ्तारी के दौरान इन किसान नेताओं ने जमकर नारेबाजी की है.
इस बारे में एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता का कहना है कि इन किसान नेताओं के द्वारा दुनिया भर के किसानों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिल्ली कूच करने के लिए भड़काया था. यह शांति भंग करने की श्रेणी में आता है, जिसे लेकर उन्हें एसडीएम न्यायालय पेश किया गया. जहां उन्हें जेल भेज दिया गया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक