आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी शिवमंगल सिंह के सामने पार्टी के पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी अपनी ही पार्टी के जिलाध्यक्ष से भिड़ गए, उन्होंने जिलाध्यक्ष को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए उनके साथ जमकर गाली गलौज कर दी। फिर लड़ने के लिए कुर्सी से उठ खड़े हुए। गनीमत यह रही कि, मौके पर मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व विधायक को पकड़ लिया और समझाइश देकर मामला शांत करा दिया। इस वजह से हंगामा शांत हो गया।
छिंदवाड़ा सीट पर कमल खिलाने की तैयारीः BJP प्रत्याशी बंटी साहू बोले- मैदान हमारा, उनके खिलाड़ी भी हमारे
वहीं अब इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला आदिवासी विकासखंड मुख्यालय कराहल का है, जहां बीते रविवार की शाम मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए आए थे। इसी दौरान भाजला नेताओं ने लोकसभा प्रत्याशी के स्वागत और कार्यकर्ताओं से परिचय व चुनावी रणनीति को लेकर एक बैठक आयोजित की। जिसमें श्योपुर भाजपा के कई नेता भी शामिल हुए, इस दौरान मंच पर नाम संबोधन में विजयपुर के पूर्व भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी का नाम संबोधित नहीं किया गया।
युवक की हत्या से सनसनी: धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल पूर्व विधायक होते हुए भी पार्टी की बैठक में कोई सम्मान नहीं मिलने से पूर्व विधायक सीताराम नाराज हो गए और कुर्सी से खड़े होकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट पर भड़क उठे और गाली गलौज भी करने लगे ,अब वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस इसे भाजपा का असली चेहरा बता रही है और आदिवासी और अन्य पिछड़े सभी वर्गो का सम्मान सिर्फ कांग्रेस द्वारा किए जाने की बात कह रहे हैं। वहीं इस बारे में लल्लूराम डॉट कॉम ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट और भाजपा जिलाध्यक्ष से बात करने की कोशिश की गई लेकिन, उनसे बात नहीं हो पाई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक