आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश में आए दिन भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाते है। ऐसा ही एक मामला श्योपुर जिले से सामने आया है। जहां एक हेड कांस्टेबल घूस लेते कैमरे कैद हो गया। वह एक्सीडेंट केश का चालान कोर्ट में पेश करने के एवज में 50 हजार की डिमांड की थी। रिश्वत लेने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह पूरा मामला कोतवाली थाने का है। बताया जा रहा है कि थाने में पदस्थ अजय दोहरे ने एक्सीडेंट केश का चालान कोर्ट में पेश करने के एवज में एक पक्ष से 50 हजार की मांग की थी। लेकिन दोनों के बीच सौदा 8 हजार में तय हुआ। पैसे देने के दौरान उन्होंने इसका वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। जिसमें वह बोलता नजर आ रहा है कि इसमें टीआई को क्या दूंगा, दूसरे काम कैसे होंगे।

नर्सिंग काउंसिल होगी भंग: नर्सिंग कमीशन बनाने की कवायद तेज, जल्द फैसला लेगी सरकार

वहीं, एक हजार से डेढ़ हजार रुपए और देने की भी रिश्वत देने की बात हो रही है। अब सवाल खड़ा होता है कि क्या एफआईआर और राजीनामा के लिए भी पुलिसकर्मी रिश्वत लेते हैं। कानून के रखवाले का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में अब देखना होगा कि पुलिस के उच्च अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं या फिर ऐसे ही थाने में रिश्वत का खेल जारी रहेगा।

BIG BREAKING: MP में सामूहिक आत्महत्या, 2 मासूमों के साथ परिवार ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H