आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर जिले (Sheopur) में स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में नर चीतों के बीच झड़प हुई है। खूनी संघर्ष में ‘अग्नि’ नाम का चीता घायल हुआ है। डॉक्टरों की निगरानी व देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है।

कूनो: मौत से पहले चीता उदय का VIDEO वायरल, बाड़े में चलते समय लड़खड़ाते हुए नजर आया

डीएफओ प्रकाश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्नि-वायु और गौरव व शौर्य के बीच झगड़ा हुआ है। संघर्ष में ‘अग्नि’ नाम का चीता घायल हुआ है। डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में अब तक 3 शावकों सहित छह चीतों की मौत हो चुकी है।

कूनो में एक और चीते की मौत: वन विभाग के अधिकारियों में मचा हड़कंप, कांग्रेस MLA ने सरकार को घेरा

नामीबिया और दक्षिण अक्रीका से लाए गए थे 20 चीते

बता दें कि पहली खेप में नामीबिया से 8 चीते कूनो नेशनल पार्क लाए गए थे। 17 सितंबर को पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर इन चीतों को बाड़े में रिलीज किया था।इसके बाद 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए गए थे। जिनको सीएम शिवराज ने बाड़े में छोड़ा था। नामीबिया से लगाई गई मादा चीता ज्वाला ने 4 शवकों को जन्म दिया था, लेकिन 3 शावकों सहित छह चीतों की मौत हो चुकी है।

MP के Kuno में बढ़ा चीतों का कुनबा: चीता ‘सियाया’ ने 4 शावकों को दिया जन्म, सीएम शिवराज ने जाहिर की खुशी, कमिश्नर बोले- मूल रूप से कहलाएंगे भारतीय

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus