अमित शर्मा, श्योपुर। श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में नामीबिया से लाए गए चीतों का क्वारंटाइन समय खत्म हो चुका है। धीरे-धीरे सभी चीतों को बड़े बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया है। जहां वे शिकार कर रहे हैं। दो मादा चीतों को रविवार को बड़े बाड़े में छोड़ा गया था। आज बचे तीन चीतों को भी बड़े बाड़े में शिफ्ट कर दिया।

जिस्म की भूख बनी मौत: 3 साल से बुजुर्ग बना रहा था अप्राकृतिक यौन संबंध, मना करने पर करता था ब्लैकमेल, आरोपियों ने धान के खेत में बुलाकर कर दी हत्या

बता दें कि, भारत से विलुप्त हो चुकी प्रजाति चीतों को फिर से भारत में बसाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। इन चीतों के रहने के लिए अलग से 5 वर्ग किलोमीटर बाड़ा भी बनाया गया है, जिसमें क्वरंटीन का समय खत्म होने के बाद सभी चीतों को रिलीज कर दिया गया है।

VIDEO: ‘मंत्रीजी’ ने महिलाओं के पैरों में सिर रखकर किया दंडवत प्रणाम, जानिए क्या है पूरा मामला?

कूनो नेशनल पार्क में बनाए गए बाड़े में चीतों के आने से पहले ही तेंदुओं ने अपना डेरा डाल लिया था। यही वजह है कि, नामीबिया से आए चीतों को छोटे बाड़े में रखा गया था। और कूनो वन मंडल के कर्मचारी लगातार तेंदुओं को निकालने में लगे हुए थे, जिनमें चार तेंदुए तो चीतों के आने से पहले ही निकाल लिए गए थे, लेकिन एक खूंखार तेंदुए को कूनो निकालने के लिए हाथी से भी प्रयास किया, लेकिन उसे यह बाड़ा इतना रास आगया कि वह निकलने का नाम नहीं ले रहा था। शनिवार को खूंखार तेंदुआ बाड़े से बाहर निकलने के दूसरे दिन ही दो मादा चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया था, बांकी तीन मादा चीतों को आज रिलीज किया गया। कुल मिलाकर अब सभी चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है। इस बाड़े में चीतल सांभर सहित अन्य जीव मौजूद है। जिससे वह खुद अपने भोजन का इंतजाम कर सकेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus