आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक लाइनमैन की बिजली लाइन पर काम करते के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना से नाराज मृतक के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर उसके साथी कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही ओपीडी में इलाज करवा रहे एक मरीज को भी उन्होंने दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया हॉस्पिटल में मचे हंगामे से डॉक्टर इतना घबरा गए कि सभी को अस्पताल छोड़कर भागना पड़ा। 

पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट का मामला: कर्मचारी समेत चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, दोस्तों के साथ मिलकर रची थी साजिश

दरअसल मामला  विजयपुर थाना इलाके के डाबीपुरा गांव का है। यहां आज शुक्रवार को  बिजली कंपनी में लाइनमैन की नौकरी कर रहे आउटसोर्स कंपनी के कर्मचारी केशव कुशवाह को लाइन पर काम करते समय अचानक करंट लग गया। जब तक उसे उपचार के लिए विजयपुर के सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

अब हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचेंगे मरीज, इस राज्य से होगी देश के पहले Helicopter Emergency Medical Service की शुरुआत

इस घटना से नाराज मृतक लाइनमैन के परिजन फौरन विजयपुर अस्पताल पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ की। उन्होंने मृतक के साथी लाइनमैन व अस्पताल की ओपीडी में उपचार करवा रहे एक मरीज को दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया। जान बचाने के लिए अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर अस्पताल छोड़कर भाग गए। वहीं कई मरीज भी भागते हुए नजर आए।

मिलावट से मुक्ति अभियान: शहर के कई प्रतिष्ठानों में गंदगी पाए जाने पर किया सील, जांच के लिए भोपाल भेजे गए सैंपल

अस्पताल में करीब आधे घंटे तक यह हंगामा चला। इसके बाद डॉक्टरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही एक टीम अस्पताल पहुंची जिसके बाद यह मामला शांत हुआ। फिलहाल पुलिस और डॉक्टर इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। लेकिन अस्पताल में हुए इस हंगामा और तोड़फोड़ से मरीज से लेकर डॉक्टर और उन स्टाफ है भयभीत हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H