अमित शर्मा,श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो पालपुर सेंचुरी में चीता परियोजना का शुभारंभ करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को श्योपुर आएंगे. प्रधानमंत्री मोदी स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं से सीधा संवाद भी करेंगे. जिला पंचायत की अध्यक्ष गुड्डी बाई आदिवासी, सुनीता आदिवासी और कली आदिवासी को पीएम से रूबरू होने का मौका मिलेगा. यह कार्यक्रम कराहल के एकलव्य आश्रम परिसर में आयोजित होगा. जिसकी तैयारियां जोर शोर के साथ की जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को देश को चीतों की सौगात मिलने जा रही है. पहली खेप में नामीबिया से 8 चीतों को निजी विमान द्वारा 17 घंटे का सफर तय कर पहले जयपुर लाया जाएगा. इसके बाद सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर द्वारा चीतों को 17 सितंबर की सुबह 10 बजे कूनो पालपुर अभयारण्य में बनाए गए हेलीपैड पर उतारा जाएगा. पीएम मोदी के 11 बजे पहुंचने की संभावना है. इसके बाद पीएम मोदी कुनों में चीता परियोजना का शुभारंभ करेंगे.

पूर्व मंत्री और कांग्रेस MLA के बीच तू-तू मैं-मैं VIDEO: इमरती देवी ने पार्षद बेचने के लगाए आरोप, सुरेश राजे बोले- जो खुद बिकी हो वो मुझ पर लगा रही आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर यह देश के लिए बड़ी सौगात होगी, क्योंकि भारत से विलुप्त हो चुके चीते 70 साल बाद फिर से देश की कूनो सेंचुरी में दौड़ते हुए नजर आएंगे. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से दूसरे जनप्रतिनिधि और प्रशासन के अधिकारी पीएम मोदी का कूनो में जन्मदिन मनाएंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री सहित दूसरे नेता कराहल में आयोजित महिला स्व सहायता समूह के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

राहुल गांधी के ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान: केंद्रीय मंत्री बोले- जो कांग्रेस अपने आप को नहीं जोड़ पाई, वो भारत जोड़ने की कर रही कोशिश

कराहल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर के साथ चल रही है. कूनो के अंदर और बाहर कुल 6 हेलीपेड बनाए जा रहे हैं. जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री, राज्यपाल और अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के हेलीकॉप्टर उतरेंगे. हेलीपैड से महल 500 मीटर की दूरी पर कराहल में सभा आयोजित होगी. जिसमें स्व सहायता समूह से जुड़ी 57 हजार के करीब महिलाएं पीएम को सुनेंगीं.

वन एवं पर्यावरण विभाग मंत्री विजय शाह ने बताया कि नामीबिया से 8 चीतों को जिनमें संभवतः 5 नर और 3 मादा चीते लाए जाएंगे. जिन्हें पहले ग्वालियर लाया जाएगा.. इसके बाद वायुसेना के बड़े हेलीकॉप्टरों से उन्हें ग्वालियर से कूनों लाया जाएगा. चीते प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने से 4 घंटे पहले कूनो पहुंच जाएंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री उन्हें बाडे में छोड़ेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वन एवं पर्यावरण मंत्री विजय शाह और वार्डन सहित गिने-चुने 4 से 5 लोग चीतों के पास जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि बहुत शॉर्ट कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री 15 मिनट के करीब कुनों में रहेंगे. बड़ा कार्यक्रम कराहल में होगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus