आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर जिले (Sheopur) में बस पलटने से एक यात्री की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उनको अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीन लोगों की हालत नाजुक है। उनको बाहर रेफर करने की तैयारी चल रही है।
हादसा विजयपुर थाना इलाके के दौर्द मेवरा गांव के पास हुआ है। बजरंग ट्रेवल्स की बस कैलारस से विजयपुर आ रही थी, तभी दौर्द मेवरा गांव पास पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकाला, लेकिन एक यात्री की मौत हो चुकी। उसकी पहचान इकलोद गांव के अनिल श्रीवास के रूप में हुई है। वहीं सात लोग घायल हुए हैं।
सूचना मिलने के बाद विजयपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से स्थानीय अस्पताल भिजवाया। जहां तीन लोगों की हालत गंभीर है। यात्रियों का आरोप है कि ड्राइवर बस चलाते समय मोबाइल पर गाने सुन रहा था। वह बेसुध होकर बस चला रहा था। इस वजह से यह हादसा हुआ है। वहीं इस बारे में विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा का कहना है कि बस पलटने से एक युवक की मौके पर मौत हुई है। 6 से 7 लोग घायल हैं जिन्हें विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार स्टंट करना पड़ा भारी: असंतुलित होकर डैम में गिरी थार, लोगों पानी में उतरकर बचाई जान, VIDEO VIRAL
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक