आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में ड्राइवर की लापरवाही से एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खाई में जाकर पलट गई। बस पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। बस में सवार 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना मानपुर थाना इलाके के चक बमुलिया गांव के पास चंबल नहर केनाल वाली सड़क का है। जहां विजयपुर से जयपुर राजस्थान की ओर जा रही मां वैष्णो कंपनी की एक स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर खाई गिर गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बस पलटने से 25 के करीब लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो गंभीर बताए जा रहे हैं। घायलों में ज्यादातर यात्री श्योपुर जिले के विजयपुर, वीरपुर इलाके के मजदूर हैं जो मजदूरी करने राजस्थान के जयपुर जा रहे थे। सूचना के करीब 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची कोतवाली, देहात, मानपुर और ढोढर थानों की पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस और अलग अलग गाड़ियों के द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए बस चला रहा था, तभी चक बमुलिया गांव के पास बस असंतुलित होकर खाई में चली गई और पलट गई। बस हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बीजेपी नेता अशोक गर्ग ने पुलिस को सूचना दी। उनका कहना है कि घायलों में ज्यादातर लोग मजदूर हैं। सभी का उपचार कराया जा रहा है। इस बारे में कोतवाली थाना टीआई सतीश दुबे का कहना है कि बस पलटने से 20 से 25 लोग घायल हुए हैं। किसी की कंडीशन ज्यादा सीरियस नहीं है। सभी को जिला अस्पताल भर्ती करा दिया गया है और उनका उपचार जारी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक