अमित शर्मा,श्योपुर। मध्यप्रदेश में भारी के चलते नदी नाले उफान पर हैं. चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति है. ठीक ऐसे ही हालात श्योपुर जिले में देखने को मिल रहा है. जहां खातोली के पास बने पार्वती नदी के पुल पर बड़ी लापरवाही देखने को मिली. पुल पर पानी होते हुए भी वाहनों को पुल से होकर निकाला जा रहा है. इन हालातों में कभी भी कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है. फिर भी जिम्मेदार लापरवाह बने हुए है.

श्योपुर को राजस्थान के कोटा, खातोली और इटावा सहित कई शहरों से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग के लिए पार्वती नदी पर पुल बना हुआ है. बारिश के चलते नदी पिछले 15 से 17 घंटों से पानी में डूबा हुआ है. इस वजह से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया. सुबह सवा 10 बजे तक नदी के पुल के ऊपर घुटने- घुटने भर के करीब पानी है. लेकिन लापरवाही देखिए की वाहन चालक नदी का जलस्तर और कम होने का इंतजार नहीं कर रहे हैं. पुल पर पानी होते हुए भी जबरन उसे पार करने लग गए.

MP Elections: वीडी शर्मा ने 44 जिलों में बहुमत के साथ जिला अध्यक्ष बनाने का किया दावा, बोले- 8 जिलों में प्रयास जारी, नगर निगम भी पूर्व बहुमत के साथ जीतेंगे

लाइव तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से पार्वती नदी के पुल पर वाहन चाल लापरवाही बरत रहे हैं. पुल पर पानी होते हुए भी यात्री बसों से लेकर दो पहिया वाहनों और दूसरे वाहनों को पानी में डूबे हुए पुल से निकाला जा रहा है. इस दौरान कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है. कई साल पहले यहां पर एक बस हादसा हो चुका है. इस कई हादसे पुल पर लापरवाही बरतने के दौरान पूर्व में देखने को मिले हैं.

CM हाऊस में होगी राष्ट्रपति चुनाव की मॉक ड्रिल: शिवराज ने MLA-MP को दी अपना दिमाग न चलाने की हिदायत, कांग्रेस ने कहा- विधायकों को गुलाम बनाने की तैयारी

जिन्हें देखकर पुलिस और प्रशासन को इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि पुल पर पानी होने की स्थिति में कोई भी आवाजाही ना करें. इस तरह के कोई इंतजाम यहां पर देखने को नहीं मिले. जिससे वाहन चालक जान की परवाह किए बगैर पानी में डूबे पुल से वाहनों को निकाल रहे हैं. जिले का सुंडी गांव टापू बना हुआ है. गांव में 500 से ज्यादा फंसे हुए हैं. जिसमें ग्रामीण, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus