आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में रेत माफियाओं के हौलसे बुलंद है। रेत माफियाओं ने राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य विभाग की टीम पर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया और जब्त किए गए रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को छीनकर ले गए। गनीमत रही कि हमले में कोई भी वनकर्मी घायल नहीं हुआ है। शिकायत मिलने के बाद विजयपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला विजयपुर नगर के सामुदायिक अस्पताल के पास का है। जहां अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करके पुलिस थाने लेकर जा रही राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग की टीम पर 10 से 15 रेत माफियाओं ने अचानक आकर हमला कर दिया। जब तक वन कर्मी संभल पाते, तब तक आरोपी रेत माफिया उनसे जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को छीनकर वहां से फरार हो गए। गनीमत रही के हमले में किसी भी वन कर्मी को चोट नहीं आई। इसके बाद थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई गई।

राजधानी में होर्डिंग को लेकर विवाद: भाजपा नेता और विधायक आरिफ मसूद के समर्थकों में हुई बहस, पुलिस की मौजूदगी में बोर्ड को ढकवाया

इस बारे में राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग टीम के वनपाल दिनेश शर्मा का कहना है कि गस्ती के दौरान उन्हें रेत का अवैध उत्खनन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली मिला था। जिसे उन्होंने जब्त कर लिया था। वह उसे विजयपुर थाने में सुरक्षा के लिए रखवाने के लिए ला ही रहे थे, तभी थाने से कुछ ही दूरी पर सामुदायिक अस्पताल के पास रेत माफियाओं ने लाठी-डंडों से हमला कर ट्रैक्टर ट्रॉली को छीन लिया। इस संबंध में थाने में आवेदन दिया है। ट्रैक्टर आरोपी बूंदी रावत निवासी माडेवा का यह ट्रैक्टर है। वह भी हमलावरों के साथ वहां पर आया था।

Bhopal Doctor Suicide Case: आत्महत्या के आधे घंटे पहले लिखा था सुसाइड नोट, सरस्वती ने प्रताड़ना का किया था जिक्र, जल्द पति का बयान करवाएगी पुलिस

बता दें कि, इस तरह की घटना विजयपुर में पहली बार नहीं हुई है, बल्कि पहले भी रेत माफिया प्रशासन, पुलिस और वन विभाग के अमले पर हमला हो चुका है। फिर भी रेत माफियाओं के खिलाफ कोई सख्त एक्शन नहीं लिया जाता है। इस वजह से उनके हौसले बुलंद हैं। यह स्थिति तब है, जब जिले में रेत की एक भी वैध खदान नहीं है। फिर भी रेत माफिया जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों में खुलेआम रेत का उत्खनन और परिवहन करके लंबे समय से रेत का अवैध कारोबार कर रहे हैं। अब सवाल खड़ा होता है कि पुलिस अब इस मामले क्या एक्शन लेती है।

MP के शिक्षकों के लिए जरूरी खबर: आज से शुरू होंगे तबादले, 31 अगस्त तक चलेगी ट्रांसफर की प्रक्रिया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus