अमित शर्मा,श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर (Sheopur) जिले में रेत माफिया के हौसले बुलंद है. रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को एसडीएम नीरज शर्मा (SDM Neeraj Sharma) ने रोकने का प्रयास किया, तो रेत माफिया के लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली (sand mafia tractor trolley) को नहीं रोका. इस पर एसडीएम के साथ मौजूद 2 पुलिसकर्मियों में से एक पुलिसकर्मी चलते ट्रैक्टर पर चढ़ गया और ट्रैक्टर रुकवाने का प्रयास करने लगा. लेकिन रेत माफिया ने ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं रोका और आगे जाने के बाद पुलिसकर्मी चलते ट्रैक्टर से कूद गया. मामला जिले के विजयपुर नगर का है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बताया गया है कि बीते दिनों रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को आता देख एसडीएम नीरज शर्मा ने अपनी गाड़ी आगे लगावाकर ट्रैक्टर को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन रेत माफिया के लोग ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर जाने लगे. एक पुलिसकर्मी हिम्मत जुटाकर चलते हुए ट्रैक्टर पर चढ़ गया. उसने ट्रैक्टर ट्रॉली रोकने की लाख कोशिशे की, लेकिन रेत माफिया के लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को नहीं रोका, बल्कि पुलिसकर्मी को भी ट्रैक्टर के साथ लेकर काफी दूर तक चले गए.

जंगली हाथी का अटैक VIDEO: बांधवगढ़ में हाथी ने पर्यटकों की जिप्सी को दौड़ाया, बाल-बाल बचे टूरिस्ट, एक पल के लिए थम गई थी सांसें

इसके बाद में पुलिसकर्मी किसी तरह ट्रैक्टर से नीचे उतरा. इस पूरे मामले का किसी शख्स ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने का प्रयास कर रहे हैं, जब वह नहीं रुके तो एक पुलिसकर्मी ट्रैक्टर के ऊपर चढ़ जाता है, फिर भी रेत माफिया के लोग ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर तेज रफ्तार में जाने लगते हैं.

MP: मिशनरी की चिल्ड्रन होम में बच्चियों का यौन शोषण मामला, गोंडवाना नेता ने नाबालिग के चरित्र पर ही उठा दिए सवाल, बच्चों के विरोध पर पुलिस ने प्रिंसिपल को छोड़ा

खास बात यह है कि यह पूरी घटना विजयपुर मुख्य बाजार में हुई और एसडीएम नीरज शर्मा खुद मौके पर मौजूद रहे. फिर भी उन्होंने ना तो आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली ड्राइवर के खिलाफ कोई शिकायत थाने में दर्ज कराई है और ना ही उस पर कोई कार्रवाई की है. इसी वजह से रेत माफिया के लोगों के हौसले बुलंद है. प्रशासन और वन कर्मी ही नहीं बल्कि पुलिस कर्मियों के साथ भी घटना करने से नहीं चूकते हैं. इस बारे में विजयपुर एसडीएम विनय शर्मा से कई बार बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus