आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक 6वीं क्लास के छात्र और उसके परिजनों ने निजी स्कूल के 2 शिक्षकों पर बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि होमवर्क पूरा नहीं करने पर टीचरों ने छात्र को बेरहमी से पीट दिया। इससे छात्र की पीठ और कमर पर सूजन आ गई है और मारपीट के निशान हो गए हैं। जिसकी शिकायत परिजनों ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से की है।

इसे भी पढ़ें: छात्रावास के 17 बच्चों में मिले इस गंभीर बीमारी के लक्षण, अधिकारियों में मचा हड़कंप, अस्पताल में कराया गया भर्ती

दरअसल, यह मामला शहर के सनराइज एकेडमी निजी स्कूल का है। जहां 6वीं क्लास में पढ़ने वाला 12 वर्षीय छात्र के परिजनों ने कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत की। उनका कहना था कि टीचर प्रीती और टीचर शकील ने बच्चे को पीटा है। जिससे उसके कमर में निशान पड़ गए हैं और सूजन भी आ गई है। परिजनों को आरोप है कि मामूली बात पर बच्चे को पीटा गया है। दोनो टीचरों के खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए। इस मामले में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इसे भी पढ़ें: मछली पकड़ने का शौक पड़ा भारी: नदी की तेज धार में बहे 2 युवक, तलाश में जुटी पुलिस और SDRF की टीम

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m