भोपाल/श्योपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में चीतों की मौत का सिलसिला जारी है। मंगलवार को फिर एक चीते की मौत हो गई। चीता तेजस बाड़े में मृत पाया गया। उसके शरीर पर घाव के निशान मिले है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि आपस में टकराव से तेजस की मौत हुई है। पीसीसीएफ जे चौहान ने फोन पर चीते की मौत होने की पुष्टि की है।
आग में झुलसे 2 मासूम बच्चों की मौत: माता-पिता का इलाज जारी, कल सिलेंडर लीक होने से घर में लगी थी आग
पार्क प्रबंधन की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार, सुबह लगभग 11 बजे मॉनिटरिंग टीम द्वारा नर चीता तेजस (बोमा क्रमांक 6) की गरदन के ऊपरी हिस्से में चोट के निशान देखे गए। इसकी सूचना मॉनिटरिंग टीम द्वारा पालपुर मुख्यालय पर उपस्थित वन्य प्राणी चिकित्सकों को दी गई। वन्य प्राणी चिकित्सकों द्वारा मौके पर जाकर तेजस चीते का मुआयना किया और प्रथम दृष्टया घावों को गंभीर पाया।
Big News: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, 3 महीने के अंदर 3 की गई जान
इसके बाद तेजस को बेहोश कर उपचार करने के लिए अनुमति प्राप्त कर तैयारी के साथ चिकित्सकों का दल मौके पर रवाना हुआ। लेकिन जब टीम 2 बजे पहुंची तो नर चीता तेजस मृत पाया गया। चीता तेजस को लगी चोटों के संबंध में जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में चार चीते और तीन शावकों समेत अब तक 7 चीतों की मौत हो चुकी है।
कूनो में एक और चीते की मौत: वन विभाग के अधिकारियों में मचा हड़कंप, कांग्रेस MLA ने सरकार को घेरा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक