अमित शर्मा, श्योपुर। सायबर सेल पुलिस ने ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए व्यक्ति को महज कुछ ही घंटे में बैंक खाते से गायब हुई पूरी राशि वापस दिलाई गई। इसके साथ पुलिस ने बीते साल भर में चोरी हुए जिले भर के 22 लोगों के एंड्राइड मोबाइल फोन भी वापस दिए हैं। जिनकी कीमत 2 लाख 60 रुपए बताई जा रही है।

दरअसल, श्योपुर शहर निवासी मनोज सोनी नाम के व्यक्ति से ठगों ने 22 हजार 519 रुपए की ठगी की थी। फरियादी ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद सायबर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सबसे पहले बैंकों के अधिकारियों से बात करके ठग के बैंक अकाउंट से फरियादी के रुपए वापस दिलाए। फिलहाल पुलिस ठगों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस गिरफ्त में आया अंतरराज्यीय गिरोह: ATM और ज्वेलरी दुकानों पर लूट करने वाले 7 बदमाश गिरफ्तार, इधर पुलिस के हत्थे चढ़े 8 वाहन चोर, चोरी की 22 बाइक बरामद

चोरी हुए 22 मोबाइल जब्त

इसी तरह से पिछले साल भर से चोरी हुए 22 मोबाइल जब्त कर साइबर पुलिस ने उनके मालिकों को लौटाए हैं। एसपी आलोक कुमार सिंह ने सायबर सेल की इस कामयाबी के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को 5 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप: बोले- कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो रहे झूठे मुकदमे, जेल में ब्राह्मण कार्यकर्ताओं को सीवेज का पानी पिलाया गया, CM की जेपी नड्डा से करेंगे शिकायत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus