आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्याेपुर में बीती देर रात एक तेंदुआ जंगल से निकलकर श्योपुर-मुरैना मुख्य मार्ग पर पहुंच गया. वहां होकर गुजर रही गाड़ियों की लाइट जैसे ही तेंदुआ पर पड़ी तो वह सड़क से भागने की बजाय दहाड़ और झपट्टा मारने लगा. गाड़ियों के रुकते ही वह सड़क से उतर कर बीहड़ों की ओर चला गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अवैध तरीके से बनाई जा रही कॉलोनी पर चला प्रशासन का बुलडोजर, बाउंड्री वाल और अन्य निर्माण जमींदोज
दरअसल, यह मामला बीरपुर थाना क्षेत्र के कूनो सायफन पुल के पास का है. जहां रात के समय जंगल से निकालकर एक तेंदुआ तेलीपुरा और भैरोपुरा गांव के पास रिहायशी इलाके में पहुंच गया था. जिसे देखते ही वहां से गुजर रही कार सहित अन्य गाड़ियों के ड्राइवरों वाहनों को रोक दिया. गाड़ियों की लाइट पड़ते ही तेंदुआ दहाड़ते हुए और झपट्टा मारते हुए कुछ सेकंड सड़क पर रहने के बाद सड़क से उतरकर बीहड़ की ओर चला गया. जिसका वीडियो कर में बैठे लोगों ने अपने मोबाइल से बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि पिछले कुछ महीने पहले भी इसी जगह पर एक और तेंदुआ देखा गया था और अब फिर से उसी जगह पर एक बार फिर से तेंदुआ का मूवमेंट देखा गया है.
प्रेमी युगल को उतारा मौत के घाटः बेटी का दबाया गला और प्रेमी को मारी गोली, आरोपी पिता ने किया सरेंडर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक