अमित शर्मा, श्योपुर। श्योपुर में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब दूल्हे की सड़क हादसे में मौत हो गई। तीन मई को उसकी शादी थी। दरअसल, श्योपुर-पाली हाईवे पर बगडुआ के पास शादी का निमंत्रण देकर लौट रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं पिता गंभीर रुप से घायल हो गया है। हाइसे के बाद ड्राइवर ने ट्रैक्टर लेकर भागने को कोशिश की, लेकिन थोड़ी दूर जाते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और नीचे दबने से ड्राइवर की भी मौत हो गई।

FIR के बाद दिग्विजय सिंह का पलटवार: बोले- मैं 10 साल तक सीएम रहा, एक भी दंगा नहीं हुआ, मुख्यमंत्री या प्रशासन जहां चाहता है वहीं होता है दंगा-फसाद 

बताया जा रहा है कि मांगीलाल मीणा के बेट हरिओम की तीन मई को शादी थी। पिता-पुत्र दोनों पास के ही रणथम्भौर मंदिर में गणेशजी को शादी का प्रथम निमत्रंण देने गए थे, तभी वापस लौटते समय बगडुआ के पास यह हादसा हो गया। जिससे हरिओम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची मानपुर पुलिस ने उसे उस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है।

इंदौर में दिनदहाड़े एनकाउंटर: क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच मुठभेड़, घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती किया गया, पूछताछ के दौरान दोनों हुए थे फरार

पुलिस ने बताया कि मृतक हरिओम की 3 मई को शादी थी। पिता-पुत्र कार्ड छपने के बाद पहला निमंत्रण गणेश भगवान को देकर लौट रहे थे, इस दौरान यह दर्दनाक दुर्घटना हो गई और शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टक के लिए भेजकर घटना की जांच की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus