आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में लगातार हो रही चोरी की वारदातों ने लोगों की नींद उड़ा रखी है। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात शहर के दो सूने घरों में चोरी हुई है। चोरों ने बडे ही शातिराना तरीके से घरों के गेट के कुंडे कटर से काटकर और लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और डॉग स्कॉट टीमें जांच में जुटी हैं।

महिला जनपद अध्यक्ष ने सदस्य से खुद की जान को बताया खतरा: पुलिस अधीक्षक से मांगी सुरक्षा, जानें पूरा मामला

दरअसल, मामला शहर के शिवनगर कॉलोनी का है, जहां रामपाल जाट और मनोज गौतम नाम के दो लोगों के घरों में चोरों ने बुधवार-गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने नगदी सहित एक लाख रुपये से ज्यादा कीमत का माल पर साथ साफ किया है। चोरों ने घरों के लॉकर तोड़कर और सारा सामान बिखेरकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्कॉट टीम डॉग की मदद से घरों के आसपास चोरों का सुराग लगाने में जुट गई हैं।

ससुर ने की सचिव बहू की हत्या: पति ने एक्सीडेंट का दर्ज कराया केस, पुलिस ने 12 घंटे के अंदर खुलासा कर आरोपियों को भेजा जेल

फरियादी का कहना है कि वह किसी काम से दूसरी जगह गए थे। रात में चोरों ने उनके घरों को निशाना बनाकर चोरी की है। एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि कोतवाली थाना इलाके के दो घरों में चोरों ने चोरी की है। पुलिस टीम जांच कर रही हैं। जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा। बता दें कि श्योपुर जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में महीने भर के भीतर दर्जन भर से ज्यादा चोरी और लूट की वारदात हो चुकी हैं। इसके बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली पड़े हैं।

मप्र में फिर पकड़ाया रिश्वतखोर: 30 हजार घूस लेते RI गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus