आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर (Sheopur) जिले के सलापुरा गांव से बिजली संकट (power crisis) का मामला सामने आया है। बिजली संकट से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को बिजली कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर श्योपुर-सवाई माधोपुर हाईवे (Sheopur-Sawai Madhopur highway) पर चक्का जाम कर दिया। इस प्रदर्शन में बीजेपी नेता भी हैं। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है, लेकिन वह अपनी समस्या का स्थाई समाधान चाहते हैं।

दरअसल, शहर से सटे सलापुरा गांव में पिछले करीब महीने भर से बिजली की समस्या आ रही है। बताया गया कि जब प्रदर्शन और चक्का जाम किया जाता है तो कुछ दिन व्यवस्था में सुधार दी जाती हैं, लेकिन इसके बाद स्थिति जस की तस हो जाती है। इससे नाराज ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ हाईवे पर नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं। नारेबाजी और प्रदर्शन में बीजेपी के नेता भी शामिल हैं।

MP में दर्दनाक हादसाः कुएं की सफाई करने उतरे तीन युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम

चक्का जाम होने के कारण हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। जाम में कई स्कूली वाहन भी फंसे होने हुए है। इधर चक्का जाम कर प्रदर्शन करने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ग्रामीणों को समझाइश देकर प्रदर्शन खत्म करने के प्रयास में लगी हुई है। नाराज ग्रामीण समस्या का स्थाई समाधान अड़े हुए है। यह खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों को प्रदर्शन जारी था।

मिनी मुंबई इंदौर में नाइट कल्चर का साइड इफेक्टः दो युवतियों को लेकर बीच सड़क पर दे दनादन, वीडियो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus