अमित शर्मा, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर में भाजपा (BJP) नेताओं की ‘कचरा पॉलिटिक्स’ का शर्मनाक वीडियो सामने आया है। यहां बीजेपी नेताओं ने पहले सड़क पर कचरा डलवाया। फिर सफाई अभियान के नाम पर झाड़ू लगाई। वीडियो वायरल होने के बाद नेताओं की थू-थू हो रही है।

शराब दुकान संचालक को झटका: हाईकोर्ट ने लोक अदालत के फैसले को रखा यथावत, रिहायशी क्षेत्र से शॉप हटाने के दिए निर्देश

दरअसल, यह वीडियो शहर के पटेल चौक का है। 1 नवंबर को स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा नेताओं ने सफाई अभियान चलाया था। अभियान से पहले नगर पालिका के ट्रैक्टर-ट्रॉली से चौराहे पर कचरा डलवाया गया। बाद में नेताजी वाहवाही लूटने और हाई लाइट होने के लिए झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया, लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर नेताओं की पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को लेकर सजगता की पोल खुल गई।

चलती आटा चक्की में फंसी नाबालिग: दोनों पैर की हड्डी टूटी, इधर स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, एक दर्जन से अधिक छात्र घायल, 4 की हालत नाजुक

ये नेता थे शामिल

वीडियो में पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महावीर सिंह सिसौदिया व कैलाश नारायण गुप्ता सहित बीजेपी के अन्य दिग्गज नेता झाड़ू लगाते हुए अजर आ रहे हैं। इन नेताओं ने गंदगी फैलाकर फोटो खिंचवाने के लिए झाड़ू लगाई। अब इनकी किरकिरी हो रही है।

भारत जोड़ो यात्रा: MP में यात्रा को लेकर PCC चीफ कमलनाथ ने वरिष्ठ नेताओं को सौंपी जिम्मेदारियां, देखिए सूची

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus