आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर में रविवार शाम को उस समय अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, जब टाइल्स से भरा एक ओवरलोड ट्रक चढ़ाई पर ब्रेक फेल हो जाने की वजह से वापस पीछे लौटने लगा। जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। आनन-फानन में ट्रक को पत्थर डालने का लोगों ने प्रयास किया, लेकिन सड़क किनारे खड़ी बाइक पर चढ़ने के बाद ट्रक रुका। जिसके बाद लोगों की जान में जान आई। 

शराब दुकान के सामने महिलाओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ: दुकान हटाने आठ दिनों से जारी है धरना  

मामला विजयपुर नगर के गांधी पार्क के पास चढ़ाई का है। जहां रविवार की शाम टाइल्स से भरा हुआ एक ओवरलोड ट्रक टेंटरा की ओर से विजयपुर आया था और गांधी पार्क के सामने की चढ़ाई जैसे ही चढ़ने लगा वैसे ही उसका संतुलन बिगड़ गया और ब्रेक भी फेल हो गए इस वजह से वह चढ़ाई पर वापस लौटने लगा। ट्रक को स्पीड में वापस लौटते देख मौके पर अफरा तफरी का माहौल मच गया।  गनीमत यह रही कि पीछे कोई भी वाहन चालक या राहगीर ट्रक की चपेट में नहीं आया,  इस वजह से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। 

Murder and suicide: पति ने धारदार हथियार से हमलाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी लगा ली फांसी

इधर जिस बाइक पर चढ़कर ट्रक रुका उस बाइक पर भी कोई मौजूद नहीं था। ट्रक के रुक जाने के बाद लोगों की जान में जान आई, जिसे देखने लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। विजयपुर बस स्टैंड से गांधी चौक तक विजयपुर की मुख्य सड़क पर चढ़ाई है और यह काफी व्यस्त सड़क है, जिस पर ट्रैफिक भी ज्यादा रहता है, अगर ट्रक बाइक पर चढ़कर नहीं रुकता तो यहां पर बड़ी अनहोनी घटना हो सकती थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus