आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से दर्दनाक हादसा हुआ है। बुधवार को मानपुर थाना अंतर्गत एक गांव में खेत पर लगे ट्रांसफार्मर पर चढ़कर डीपी उतारने के दौरान अचानक एक युवक करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के नाराज युवक के परिजनों ने अस्पताल परिसर में लाइनमैन के साथ मारपीट की। परिजनों ने लाइनमैन पर जानबूझकर चालू लाइन में काम कराने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

घटना मानपुर थाना इलाके के गुड़ा गांव की है, काशीपुर गांव निवासी मनीष आदिवासी सुबह करीब 10 बजे बिजली कंपनी के लाइनमैन सहित दो कर्मचारियों के साथ गुडा गांव के पास खेतों पर पहुंचा था। बिजली कंपनी के लाइनमैन के कहने पर खेतों पर लगे ट्रांसफार्मर पर चढ़कर डीपी उतारने का काम कर रहा था। लाइनमैन करण और जयसिंह ने उसे कहा था कि परमिट ले लिया है तुम ट्रांसफार्मर पर चढ़कर लाइन जोड़ दो। जैसे ही उसने लाइन जोड़ने का काम किया, वैसे ही करंट की चपेट में आने से वह ट्रांसफार्मर से चिपक गया। बिजली सप्लाई बंद करवाकर उसे नीचे उतरवाने के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लद्दाख बॉर्डर पर शहीद हुआ जबलपुर का जवान: गृहग्राम में सेना के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, सैकड़ों लोगों ने दी अंतिम विदाई

इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। नाराज परिजनों ने लाइनमैन सहित दो लोगों पर जानबूझकर चालू लाइन में काम कराने और उसकी जान लेने के आरोप लगाए हैं। इसी दौरान परिजनों से अस्पताल परिसर में लाइनमैन की जमकर मारपीट कर दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मृतक के परिजन सुग्रीव आदिवासी का कहना है कि लाइनमैन के कहने पर मनीष ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था। उन्होंने परमिट लेने की बात मनीष से कही थी, लेकिन लाइन चालू थी इसलिए उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मानपुर थाना पुलिस का कहना है कि डीपी उतारते समय मनीष को करंट लगा है। जिससे उसकी मौत हो गई, मर्ग कायम करके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

मकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद VIDEO: जमकर चले लाठी-डंडे, घटना में एक युवक घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus