परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश में आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में शिवपुरी जिले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक सटोरिए को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कैश और मोबाइल जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ केस कर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई को कोतवाली थाना पुलिस ने अंजाम दिया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने सटोरिए विनोद धाकड़ को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक एप्पल मोबाइल और 1 लाख 70 रुपए पुलिस ने जब्त किए गए हैं। इसके अलावा पुलिस को मोबाइल से सट्टे से जुड़े ट्रांजेक्शन और ऑनलाइन सट्टा आईडी मिली है। फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

हथियार लेकर कांग्रेस नेता के ऑफिस में घुसे बदमाश: जमकर हुई झड़प, घटना सीसीटीवी में कैद

गौरतलब है कि पिछले दिनों पुलिस ने इंदौर शहर से एक ही दिन में क्राइम ब्रांच ने तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 17 सटोरिए को साथ लाखों रुपए के साथ गिरफ्तार किया था। वहीं करोड़ों रुपए की लिखा पढ़ी जब्त करने के साथ 43 मोबाइल और 6 लैपटॉप बरामद किए थे।    

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H