शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिले से एक अनोखा और अजब-गजब मामला सामने आया है. एक युवक को जल्दी शादी करने की चुल मची हुई है. इसलिए उसने कलेक्टर से सामने ही अपने शादी की फरियाद (request for marriage) रख दी. युवक ने कहा कि कलेक्टर साहब आपको को सात जन्मों तक पिता से बढ़कर मानूंगा. बस मेरी शादी करवा दो. शादी कर के बाद ही तरक्की करूंगा. कलेक्टर से लगाई गई यह फरियाद अब सोशल मीडिया पर होने लगा है.
दरअसल लुधावली क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय जीतू नागर जनसुनवाई में कलेक्टर (collector public hearing) के पास फरियाद लेकर पहुंचा. वह कबाड़ के गोदाम में काम करता है. जीतू ने कहा कि मेरे माता-पिता मेरी शादी में देरी कर रहे हैं. अगर कलेक्टर मेरे माता-पिता को बुलाकर जल्द से जल्द मेरी शादी कराने के लिए राजी कर लें, तो मेरी कई समस्याओं से निजात मिल जाएगी. अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहता हूं. इसलिए अगर मेरी जल्द ही शादी हो जाती है, तो वह घर से दूर रहकर जीवन में और तरक्की करेगा.
जीतू ने अपने आवेदन में लिखा है कि कलेक्टर साहब… आप मेरे लिए कलेक्टर नहीं बल्कि आप मेरे पिता हैं. अगर आप मुझे अपना बेटा समझते हो तो आपके पास आकर मैं बात करना चाहता हूं. मैं तुम्हारा पुत्र हूं तुम्हारा बेटा हूं. मुझे आपके पास आने की इजाजत दीजिए. आप ही मेरे माता-पिता हो और आप ही मेरे भगवान हो. मैं सातों जन्म तक आपको पिता से बढ़कर मानता रहूंगा आपका….. जीतू नागर.
जीतू का कहना है कि अगर वह शादी करता है तो वह अपने परिवार से अलग हो जाएगा. यही वजह है कि जीतू जल्द से जल्द अपनी शादी करवाना चाहता है. जीतू ने अपने भाई को अपने परिवार में चल रही परेशानियों की जड़ बताई है. बड़े भाई की शादी हो चुकी है, उसके 4 बच्चे हैं. वह शराब पीकर कभी भी उससे झगड़ा करता रहता है. इसलिए शादी करके परिवार से बिछड़ना चाहता है. जिससे वो तरक्की कर सके.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक