मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के तीन अलग-अगल जिलों में बुधवार को सड़क दुर्घटना (Road accidents) हुई है। पहली घटना शिवपुरी (Shivpuri) जिले की है, जहां ओवरलोड पाइपों से भरा ट्रक पलटा गया। जिससे एक युवक की मौत हो गई। दूसरी घटना जबलपुर (Jabalpur) जिले की है, जहां हाईकोर्ट के सामने अचानक एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। तीसरी घटना दमोह (Damoh) जिले की है, जहां ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई है।

पाइप से भरा ट्रक पलटने से 1 की मौत, 2 घायल

कपिल मिश्रा, शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव में ओवरलोड पाइपों से भरा एक ट्रक पलट गया। इसी दौरान पंचायत भवन के पास चबूतरे पर बैठे तीन युवक पाइपों के नीचे दब गए। इस हादसे में एक 27 साल के युवक की मौत हो गई। दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि पाइपों के नीचे दबाने से ग्रामीणों की दो भैंसे भी घायल हुई है। पिछोर थाना पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

हाईकोर्ट के सामने ट्रैक्टर ट्राली पलटी

कुमार इंदर, जबलपुर। जिले में हाईकोर्ट के सामने ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से पास से गुजर रही एक कार इसकी चपेट में आ गई। जिससे कार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना दोपहर 2.30 बजे की है। दरअसल ट्रैक्टर ट्रॉली में सीमेंट के बने बड़े-बड़े चेंबर लोड थे। ट्रॉली हाईकोर्ट से घंटाघर की ओर जा रही थी। इसी दौरान सीमेंट के चेंबर ट्रॉली से खिसक कर एक तरफ आ गए। जिससे ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि घटना के दौरान कोई भी वहां मौजूद नहीं था। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के बाद सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। हालांकि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क के दोनों तरफ लगे जाम को हटवाया। बहरहाल ट्रॉली को क्रेन की मदद से हटाया जा रहा है।

ऑटो पलटने से 12 से अधिक लोग घायल

बीडी शर्मा, दमोह। जिले के बटियागढ़ क्षेत्र के सरिया गांव में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और डायल 108 मौके पर पहुंची। जिसके बाद सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से आनन-फानन में भर्ती कराया गया। ऑटो महिला-पुरूष सहित बच्चे भी सवार थे। ऑटो पलटने क्या वजह अभी इसका पता नहीं चल पाया है। फिलहाल सभी घायल का उपचार जारी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus