परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी दिलशाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धरपकड़ के दौरान मंदिर के पास बनी पुलिया से कूद गया, जिससे वह घायल हो गया। आरोपी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।

हिंदू लड़की से रेप का मामला: सड़क पर उतरा हिंदूवादी संगठन, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, निष्पक्ष कार्रवाई की मांग

पुलिस ने यह कार्रवाई 2 दिन पुराने मामले में की है। दरअसल, 10 फरवरी को विवेकानंद कॉलेानी में एक सात साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। मामले का खुलासा तब हुआ जब परिजनों ने बच्ची के बताने पर कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। वीडियों में अज्ञात युवक बच्ची के साथ गन्दी हरकत करता हुआ कैमरे में कैद हुआ था। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

शादी का वादा, रेप और… दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, जानिए नाबालिग से दरिंदगी की स्टोरी

एडिशनल एसपी संजीव मुले ने बताया कि आज बुधवार सुबह 7 बजे भाखड़ा हनुमान मंदिर के पास उसे गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम राजा उर्फ़ दिलशाद है। पकड़ने के दौरान वह पुल से कूद गया, जिस वजह से उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। आरोपी नशा करता है या फिर मानसिक विकृत है, इसकी जानकारी पूछताछ की जाएगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H