कपिल शर्मा, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिले में लगातार दलितों पर अत्याचार हो रहे है। अत्याचार के विरोध में शनिवार को भीम आर्मी (Bhim Army) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस (SP office) पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। भीम आर्मी के आक्रोश को देखते हुए ऑफिस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया।

घायलों के लिए ‘देवदूत’ बने मंत्री: ई-रिक्शा पलटने के बाद सड़क पर तड़प रहे थे घायल, भारत सिंह कुशवाह ने पहुंचाया अस्पताल

इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने हाल ही में हुए तीन प्रकरणों में उचित कार्रवाई की मांग भी की है। सिरसौद थाना पुलिस ने एक मामले में हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया था। इस मामले में भीम आर्मी ने सात दिनों के भीतर धारा बढ़ाए जाने की मांग की है। अगर इन सात दिनों के भीतर धाराओं में इजाफा नहीं किया गया तो कार्यकताओं ने धरना प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम भी दिया है।

सावधान! ‘लाडली बहना योजना’ का eKYC करने कियोस्क संचालक ने लिए 100 रुपए, कलेक्टर से हुई शिकायत, दुकान सील

बता दें कि, 24 मार्च को सिरसौद थाना क्षेत्र टोंका गांव की रहने वाली 60 साल की धनो बाई जाटव और उसके बेटे कल्ला जाटव पर जमीनी विवाद को लेकर सिरनाम यादव और उसके तीनों बेटों हमला कर दिया था। पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना लिया था। जिसके बाद पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में इजाफा करने की बात कही थी। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अंग-भंग की धाराओं में इजाफा किया है, जबकि भीम आर्मी का कहना है कि मामले में हत्या के प्रयास की धाराओं का इजाफा किया जाए और आरोपियों केा गिरफ्तार किया जाए।

सीएम शिवराज का शुजालपुर दौराः प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा, दौरा दो बार हो चुका है स्थगित

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus