मुकेश मेहता, बुधनी/ कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दो अलग-अगल जिलों में सड़क हादसा (Road Rccident) हो गया। पहला हादसा शिवपुरी (Shivpuri) जिले का है, जहां ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ड्राइवर और बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दूसरा हादसा सीहोर जिले के बुधनी (Budhni) का है, जहां एक कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे खाई में गिर गई। जिससे गाड़ी पलट गई। हादसे में एक युवक मौत हो गई।

अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा

शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के अमुहाय रोड़ पर एक ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्रैक्टर के ड्राइवर सहित एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया गया कि दोनों ट्रैक्टर सवार खिरिया गांव से शिमलार गांव जा रहे थे। इसी दौरान करीब चार बजे रास्ते में ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची खनियाधाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही ने ले ली मजदूर की जान: मेंटेनेंस के दौरान भारी भरकम सामान ऊपर गिरा, मौके पर तोड़ा दम

मृतक टीकमगढ़ निवासी

सीहोर जिले के बुधनी के बगवाड़ा जमुनिया रोड के पास तेज रफ्तार कार रोड पर लगी रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे खाई में गिर गई। जिससे गाड़ी पलट गई। कार में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सूचना पाकर मौके पर डायल 100 पहुंची। जिसके बाद डायल हंड्रेड ने स्थानीय लोगों की मदद घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक युवक टीकमगढ़ जिले का रहने वाला है। वह अपनी कार से भोपाल जा रहा था तभी यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है और शव का पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया है। बताया जा रहा है कि वह भोपाल में किसी कंपनी में कार्य करता था।

सात फेरे लेने से पहले पहुंची पुलिस: दूल्हे समेत 3 को किया गिरफ्तार, जानें क्या है वजह  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus