कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बदरवास थाना क्षेत्र के बारई गांव में एक युवक ने खुद को कमरे में बंद कर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया। इस घटना में युवक की मौत हो गई। मामला शनिवार देर रात का बताया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

रायसेन में कुएं में गिरने से मासूम की मौतः इछावर में तालाब में मिला नाबालिग का शव, जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक 40 वर्षीय चांदसिंह कुशवाह ने शराब पीकर अपने भाई चन्द्रभान सिंह और परिजनों के साथ जमकर झगड़ा किया था। इसके बाद अपने आप को कमरे में कैद कर खुद पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। पेट्रोल से भड़की आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया, और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। 

Big Breaking: जनपद पंचायत अध्यक्ष ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, कारण अज्ञात

इधर घर में आग फैलते देख परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कमरे के अंदर फंसे युवक की मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, वहीं पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus