राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/ शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने एक युवक का अपहरण कर उसके साथ में कार में मारपीट की। इसके बाद बर्फ की सिल्ली में लिटाकर उसकी पिटाई की। जब आरोपियों का इतने से मन नहीं भरा तो उन्होंने पीड़ित के मुंह पर पेशाब कर उससे पैर पड़वाए।  

पूरा मामला शिवपुरी के करेरा का है जहां युवक से मारपीट कर के साथ अभद्रता की गई। हालांकि घटनाक्रम एक माह से अधिक पुराना है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज तो कर लिया था। लेकिन धाराएं कमजोर थी। बाद में जब कार में युवक का अपहरण कर ले जाने का वीडियो वायरल हुआ तो पीड़ित ने शुक्रवार को एसपी को आवेदन देकर मामले में धाराएं बढ़ाने की मांग की है।  

रातों-रात गायब हुईं लाड़ली बहनें: कागजों पर पंचायत सचिव ने महिलाओं को किया मृत घोषित

बताया जा रहा है कि दिनारा के थनरा निवासी किसान सागर  शर्मा का करैरा में ही मकान है। वह 29 जनवरी को करैरा के मुंगावली तिराहे पर खड़ा था। तभी एक कार में चार युवक धर्मेन्द्र यादव, आकाश यादव, सौरभ यादव व ब्रजेन्द्र यादव आए। बदमाशों ने युवक को कार में जबरन बैठा लिया और करोठा गांव में आकाश यादव की बर्फ फैक्ट्री ले गए।

यहां पर इन सभी लोगों ने 4 घंटे तक बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर उसके साथ मारपीट की। आरोपियों का जब इससे मन नहीं भरा तो उन्होंने पीड़ित युवक के मुंह पर पेशाब किया और उससे पैर भी पड़वाए। इसके बाद रात करीब 2 बजे उसे कार में बिठाकर वापस मुंगावली तिराहे पर फेंक कर चले गए। पीड़ित सागर पुलिस थाने पहुंचा तो पुलिस ने पूरी घटना सुनने के बाद साधारण धाराओं में केस दर्ज कर मामले को चलता कर दिया।

Foundation Day Of Indore: कैसे हुई थी इंदौर की स्थापना, जानिए छोटी बस्ती से मिनी मुंबई बनने का सफर

इधर सागर ने आवेदन में लिखा है कि मैने पूरी घटना टीआई करैरा सुरेश शर्मा को बताई थी लेकिन उन्होने कहा कि हमने जो केस दर्ज किया है वह सही है। बाद में कार में अपहरण करने वाला वीडियो आरोपियों ने ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और वह वीडियो सागर के पास पहुंचा।

इसके बाद सागर ने परेशान होकर एक मार्च को मामले में आरोपियों पर ठोस कार्रवाई करने के लिए एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया को आवेदन दिया। सागर का कहना है कि बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर मारपीट करने व पेशाब करने का वीडियो आरोपियों के पास ही है। अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। देखना यह होगा कि क्या इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी या इसे साधारण घटना मानकर आरोपियों को छोटी सजा देकर छोड़ दिया जाएगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H