कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) में दर्दनाक हादसा सामने आया है। कोलारस में ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के दौरान क्रेन पलटने से बिजली विभाग के जेई की मौत हो गई। वहीं एई गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

MP में बड़ा हादसा: चेंबर की सफाई करने उतरे निगम के 2 कर्मचारियों की मौत, मंत्री ने 10 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी देने किया ऐलान

दरअसल, शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में बिजली सब स्टेशन पर गुरुवार को एक बड़े ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का काम किया जा रहा था। क्रेन की मदद से ट्रांसफार्मर को सेट किया जा रहा था, तभी अचानक क्रेन पलट गई। इसकी चपेट में आ जाने से जेई नरोत्तम जाटव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही एक एई को भी चोट आई है। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

MP के इन दो जिलों में GST का छापा: गुटखा-सिगरेट कारोबारियों के ठिकाने पर चल रही कार्रवाई, गोदाम सील, दस्तावेज खंगाल रही टीम

हादसे की सूचना मिलते ही कोलारस पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर जेई के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के दौरान क्रेन पलटने से जेई की मौत होने से जानकारी सामने आई है। घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मध्यप्रदेश पत्रोपाधि अभियंता संघ ने सौंपा ज्ञापन

इधर, इस घटना को लेकर मध्यप्रदेश पत्रोपाधि अभियंता संघ ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने जेई नरोत्तम जाटव के परिवार को एक करोड़ मुआवजा, एक सदस्य को स्थाई नौकरी और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर संघ ने ग्वालियर मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव करने के साथ 19 जून से अनिश्चितकालीन काम बंद करने की चेतावनी दी है।

घटना पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने लिया संज्ञान

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि घटना दुखद है। मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। विभाग के सीनियर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परिवार को शासन की योजनाओं को पूरा लाभ दिया जाए। घटना में जिसकी भी लापरवाही रही है उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल के एमडी गणेश शंकर मिश्रा ने कहा कि हमारे परिवार के एक सदस्य की मौत हुई है। घटना बहुत दुखद है। हादसे को लेकर जांच दल गठित किया है जो मौके पर जाकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा। भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके इसको लेकर भी दल अपने सुझाव रिपोर्ट में देगा। पीड़ित परिवार की मदद जाएगी। EPF, इंश्योरेंस समय पर मिलने सहित अन्य सभी प्रयास किए जायेंगे। घायल AE का भी विभाग निशुल्क इलाज कराएगा।

MP में पुलिस टीम पर फायरिंग: लूट के आरोपियों को छुड़ा ले गए बाइक सवार हमलावर, गोली लगने से SI घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus