कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया मंगलवार को शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा पहुंचे। जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने लाडली बहना योजना के कार्यक्रम मंच से पिछोर CMO को निलबिंत कर दिया।

दरअसल, जिले के पिछोर के बस स्टैंड प्रांगण में लाडली बहना योजना की पात्र हितग्राही महिलाओं को स्वीकृति पत्र वितरण करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने पिछोर नगर परिषद के नवीन भवन का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक केपी सिंह से करवाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है।

Damoh : DEO ने स्याही फेंकने वाले भाजपाइयों पर दर्ज कराई FIR, इधर तीन पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

प्रभारी मंत्री का कहना था कि पिछोर में अभी नगर परिषद भवन का उद्घाटन किया गया और मंत्री, सत्ता के लोगों को पता तक नहीं है कि फीता काट दिया गया है। जब कि बीजेपी की सरकार और नगर परिषद भवन का निर्माण भी बीजेपी के कार्यकाल में किया गया है।

उन्होनें इस बात पर भी नाराजगी जाहिर कि नगर परिषद भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन भी विधायक केपी सिंह से ही करवाया गया था। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस पूरे कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं को एक ओर कर दिया गया। इसमें सबसे पहला दोष सीएमओ का है। इसलिए उन्होंने सीएमओ राघवेंद्र पालिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Sehore में ऑपरेशन जिंदगी: बोरवेल में गिरी सृष्टि को बचाने जद्दोजहद जारी, मशीन के कंपन से नीचे धंस रही मासूम, जानिए अब तक का अपडेट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus