कपिल मिश्रा,शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान कल्याण सिंह मोदी ने इच्छा मृत्यु की मांग की. वो अपने पड़ोसी दबंगों से परेशान हो गया है. पीड़ित कल्याण मोदी एक बोतल में पेट्रोल भी लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा था, जहां मीडियाकर्मियों की समझाइश के बाद पेट्रोल को उसकी बाइक में डलवा दिया गया.

VIDEO- केमिकल से दूध बनाने वाली डेयरी में छापा: डिटर्जेंट पाउडर, रिफाइंड ऑयल और कई केमिकल से बन रहा था नकली दूध, 600 लीटर दूध जब्त डेयरी सील

बताया जा रहा है कि शिवपुरी के नरवर तहसील क्षेत्र अंतर्गत मगरोनी निवासी कल्याण सिंह मोदी VIDEO- केमिकल से दूध बनाने वाली डेयरी में छापा: डिटर्जेंट पाउडर, रिफाइंड ऑयल और कई केमिकल से बन रहा था नकली दूध, का अधिक बारिश के कारण घर गिर गया था. जब कल्याण सिंह मोदी अपना घर बनवाने लगा, तो पड़ोस में रहने वाले शासकीय स्कूल के दबंग मास्टर भवानी शंकर जोशी उन्हें घर नहीं बनने दे रहे. आए दिन धमकियां देते है. मास्टर ने दीवार पर पीड़ित के घर के आंगन में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं.

VIDEO: जनसुनवाई में महिला ने खुद पर केरोसिन उड़ेलकर जलाई माचिस, जानिए फिर क्या हुआ

पीड़ित कल्याण सिंह मोदी इस मामले की कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित मुख्यमंत्री तक से शिकायत कर चुका है. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. उसकी समस्या का कोई भी समाधान नहीं किया गया. इसलिए इच्छा मृत्यु की मांग लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा था. इस मामले पर जनसुनवाई में बैठे एडीएम से मीडिया कर्मियों ने बात करनी चाही, तो एडीएम ने मीडियाकर्मियों को जनसुनवाई से बाहर जाने का रास्ता बता दिया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus